रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान सेनापति थी इनका बचपन का नाम मनु भाई भाई था इनका जन्म 19 नवंबर 1835 ईस्वी  वाराणसी  में हुआ झांसी के राजा गंगाधर राव के साथ विवाह के बाद उनका नाम लक्ष्मी बाई पड़ा लक्ष्मीबाई के पिता ब्राह्मण थे इनकी मां बहादुर व धार्मिक थी, रानी की मां उन्हें मात्र 4 वर्ष की आयु में छोड़कर  स्वर्ग सिधार गई रानी लक्ष्मीबाई ने बचपन में ही घुड़सवारी तलवार और बंदूक चलाना सीख लिया था विवाह के पश्चात 1851 में रानी ने एक पुत्र को जन्म दिया परंतु दुर्भाग्यवश वह मर गया उस समय उसकी उम्र मात्र 4 महीने थी फिर रानी ने एक पुत्र गोद लिया उन्होंने उस दत्तक पुत्र का नाम दामोदर राव रखा परंतु अंग्रेजों को यह अच्छा नहीं लगा की रानी लक्ष्मीबाई का दत्तक पुत्र दामोदर राव उनके सिंहासन का कानूनी वारिस बने क्योंकि झांसी पर अंग्रेज स्वयं शासन करना चाहते थे इसलिए अंग्रेजों ने कहा कि झांसी पर रानी लक्ष्मीबाई का अधिकार खत्म हो जाएगा क्योंकि उनके पति महाराजा गंगाधर का कोई उत्तराधिकारी नहीं है और फिर अंग्रेजों ने झांसी को अपने राज्य में मिलाने  की घोषणा कर दी इसी बात पर अंग्रेज और झांसी वासियों के बीच युद्ध छिड़ गया आत्मसम्मान का प्रतीक था इसी बीच सन 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हो गया रानी लक्ष्मी बाई युद्ध विद्या में पारंगत थी वह पूरे शहर को स्वयं देख रही थी रानी ने पुरुषों का लिबास पहना हुआ था बच्चा उसकी पीठ पर बंधा हुआ था रानी ने घोड़े की लगाम महू  पकड़ी हुई थी और उनके दोनों हाथों में तलवारें थी 

अतः उन्होंने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया और अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया अन्य राजाओं ने उनका साथ नहीं दिया इस कारण वे हार गई और उन्होंने झांसी पर अंग्रेजो का कब्जा  हो जाने दिया इसके बाद कालपी जाकर उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा नाना साहब और तात्या टोपे के साथ मिलकर रानी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए महारानी लक्ष्मीबाई घुड़सवार की पोशाक में लड़ते-लड़ते 17 जून 1858 को शहीद हो गई यदि जीवाजी राव सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई से छल  किया ने होता तो भारत शो वर्ष पहले अट्ठारह सौ सत्तावन में ही अंग्रेजों के आधिपत्य से स्वतंत्र हो गया होता हर भारतीय को उनकी वीरता सदैव स्मरण रहेगी बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी इस अवसर पर पपंडित अशोक भारतीय  अनिल कुमार वशिष्ठ  राजकुमार विजय ठाकुर गजराज सिंह राजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार  सुरेश कुमार जितेंद्र कुमार अमित कुमार राम कुमार शेर सिंह धर्मवीर सिंह  भोला संजय सुंदर मोनू रामपाल जी राजकुमार विनोद भरत किशोरी मौजूद थे
Previous Post Next Post