रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के मद्देनजर विभिन्न अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। जिसमें कई दुर्दांत/ अभ्यस्त सक्रिय/ गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की गई है।

इसी क्रम में एसएसपी द्वारा जनपद में भाड़े पर हत्या करने/कराने वाले पेशेवर शूटर अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु ऐसे शूटर/भाड़े पर हत्या करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन_ शूटआउट चलाया{ 18.11.20 से} गया है।

उक्त क्रम में अभी तक कुल 132 अपराधियों को चिन्हित किया गया है  कुछ अपराधी जमानत पर बाहर हैं।

कोतवाली -15 
कवि नगर- 28 
इंदिरापुरम- 10 
खोड़ा -01
साहिबाबाद -10 
लोनी -24 
लोनी बॉर्डर -01
मसूरी -14 
मुरादनगर -15 
मोदीनगर -11 
निवाड़ी -3

उपरोक्त अभियान के *पहले 4 दिन* में ही चार शूटर जेल भेजे जा चुके हैं और उन पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

1-अनिल उर्फ पेंदा थाना लोनी
2-विपिन शर्मा थाना सिहानी गेट
3-अर्पण चौधरी थाना सिहानी गेट
4-मनोज कुमार शर्मा थाना सिहानी गेट (सहयोगी)

 एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा गैंगस्टर 14(1) /गुंडा,/जिला बदर/ हिस्ट्रीशीट/टॉप 10 आदि व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Previous Post Next Post