रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सविता नर्सिंग होम आकाश नगर पर हृदय रोग पर गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीके शर्मा हनुमान संस्थापक अध्यक्ष प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व मुख्य वक्ता डॉक्टर अंकुर गुप्ता वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र मोहन अस्पताल डॉ गुप्ता ने बताया कि जब कभी भी सीने में दर्द और सांस फूलने में दिक्कत आ रही हो कंधे में दर्द महसूस हो रहा हो दिल में घबराहट हो रही हो तो कभी भी घबराना नहीं चाहिए मरीज को तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाकर उचित सलाह लेनी चाहिए 
सविता नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉक्टर डीपी नागर ने आए हुए सभी चिकित्सकों का पुष्प देकर सम्मान किया और कहा कि सविता नर्सिंग होम में गरीब मजदूर को कम से कम राशि देकर अपना इलाज करा सकते हैं और किसी पर कुछ भी धनराशि देने के लिए नहीं है तो भी प्राथमिकता के आधार पर उस मरीज की देखभाल करना दवाई सहित सविता नर्सिंग होम का कर्तव्य बन जाता है मैंने संकल्प लिया है कि किसी भी मजदूर को बिना पैसे वाले मरीज को बिना दवाई के रहने नहीं दिया जाएगा इस अवसर पर डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर आरपी शर्मा डॉक्टर बिल्लू डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉक्टर संजय कुशवाहा डॉक्टर मनोज कुमार आदि उपस्थित थे
Previous Post Next Post