पूनम बौद्ध


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      भारतीय संविधान के रचयिता डॉ बी आर अंबेडकर के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर मानसरोवर पार्क लाल कुआं पर महिला सशक्तिकरण ने भीम ज्ञान चर्चा का आयोजन किया इसकी मुख्यवक्ता रही भीम ज्ञान ज्योति पूनम बौद्ध। भीम ज्ञान चर्चा में सम्मिलित हुए सभी अनुयायियों ने बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। 
पूनम बौद्ध ने बताया कि आज का दिन हम लोगों के लिए बड़े दुख का दिन होता है इस दिन हमारे मसीहा हमारे बीच नहीं रहे। मगर हमको एक ऐसा वरदान देकर गए हैं जिस वरदान को हम लोगों को मानते हुए उनको और उनके संघर्ष को हमेशा जीवित रखना है। उस वरदान को वह अपने तीन स्लोगन के साथ कह कर गए थे शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो क्योंकि समाज को यह तीन मुख्य स्लोगन ही उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगे। इसके अलावा अन्य और महापुरुषों के बारे में भी है अवगत कराया। मुख्यवक्ता के अलावा सम्मिलित हुई और वक्ताओं ने भी सभी को अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक करते हुए बताया की बाबासाहेब अंबेडकर हम सब के मसीहा नहीं बल्कि पूरे संसार के मसीहा है। क्योंकि आज महिला सशक्तिकरण जो अपने आप में शक्ति प्रकट करती है वह सब बाबा साहब अंबेडकर की देन है क्योंकि हम महिलाओं को आजादी दिलाने वाले बाबासाहेब आंबेडकर ही थे। और हम सबको मिलकर इनको हमेशा जिंदा रखते हुए इनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। ताकि हम लोगों को आज के दिन भी यह महसूस ना हो कि हमारे मसीहा हमारे बीच में नहीं है। सभी लोगों ने वक्ताओं को सुनकर कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि ज्यादा से ज्यादा अपने महापुरुषों की जानकारी अपने बच्चों एवं अन्य लोगों तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे।
Previous Post Next Post