रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :-
      भारत के दिग्गज अभिनेता और सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता के 70वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय रजनीकांत जी, जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।'

गौरतलब है कि तमिल अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति के क्षेत्र में आने के बारे में कई वर्षों तक विचार किया और अभी हाल में उन्होंने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की। रजनीकांत ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है।

रजनीकांत ने कहा था कि वह एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगे। रजनीकांत के प्लान के मुताबिक पार्टी के नेता होंगे लेकिन खुद मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। रजनीकांत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का नियम यही है कि जो भी नेता पार्टी का अगुवा होगा, वह कभी भी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा

राजनीति में ईमानदारी और सुशासन के विचार के साथ आये रजनीकांत ने कहा था कि सब कुछ बदलना होगा और ऐसी आध्यात्मिक राजनीति की शुरूआत किये जाने की जरूरत है जिसमें पारदर्शिता हो और किसी जाति या धर्म का कोई रंग नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि वह वह भाई भतीजावाद या मेज के नीचे से लेन-देन को सहन नहीं करेंगे।
Previous Post Next Post