रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


ग़ाज़ियाबाद :-
       महानगर भीम ज्ञान चर्चा की टीम ने आने वाले 25 दिसंबर बौद्ध महोत्सव के लिए लोगों को न्यू विजय नगर ग़ाज़ियाबाद में भीम ज्ञान चर्चा के माध्यम से  जागरूक किया। जिसमें मुख्य वक्ता पूनम बौद्ध ने बताया कि हर वर्ष होने वाला 25 दिसंबर को बौद्ध महोत्सव को कोरोना महामारी के चलते हुए लोगों की सुरक्षा हेतु अबकी बार महोत्सव को खुले मैदान में नहीं मनाया जा रहा है।क्योंकि अगर हम अपने आप को स्वस्थ रखते हैं तो हम सभी अपने त्योहारों को परिवार के साथ अपने घरों में व अपने प्रियजनों के साथ मना सकते हैं। ऐसा ही अबकी बार हम सबको कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए और उससे सुरक्षित रहते हुए सभी लोग आने वाली 25 दिसंबर 2020 को बौद्ध महोत्सव को अपने घरों में परिवार के साथ दीप व कैंडल जलाकर और एक दूसरे मिलने वाले रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देकर घरों में मनाए। और अपने घरों को रंग बिरंगी लाइटों के साथ रोशन करें ताकि लोगों को पता चले की आज बौद्ध महोत्सव मनाया जा रहा है। सभी लोगों ने वक्ता पूनम बौद्ध को बहुत ध्यान पूर्वक सुनकर कहा कि घर-घर दीप जलाएंगे 25 दिसंबर को परिवार के साथ बौद्ध महोत्सव मनाएंगे। भीम ज्ञान चर्चा आयोजक नीलम ने अपने परिवार के साथ इस जागरूकता के लिए भीम ज्ञान चर्चा की टीम का हार्दिक अभिनंदन किया। और वक्ता पूनम बौद्ध के साथ अजय, मीनू बौद्ध, उमेश बौद्ध ,संतोष आदि सम्मिलित रहे।
Previous Post Next Post