रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने जनहित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले एनएलसीसी अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में एएस क्रिकेट अकैडमी पर पांच विकेट से रोमांचक जीत प्राप्त की। मैच में थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी को एक ओवर पहले जीत मिली। मैच में टाॅस जीतकर एएस क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 235 रन बनाए। अरविंद वर्मा ने नाबाद शतक लगाया। उन्होंने 93 गेंद में नौ चैकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। ओपनर अरूण कुमार ने भी आठ चैकों की मदद से 64 रन व आदर्श ने 24 रन की पारी खेली। हर्ष पांडे ने तीन विकेट लिए। थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी की शुरूआत खराब रही। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद साहिल सिंह ने मोर्चा संभालते 94 गेंद पर 10 चैकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली व टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया। देवांश राठी ने 62 रन बनाए। टीम ने 39 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। जोहित मुंजाल ने 38 रन बनाए। विष्णु सिंह व इरफान अली ने दो-दो विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार साहिल सिंह को दिया गया।
Previous Post Next Post