रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा एवं महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कोविड-19 के कारण प्रदेश के व्यापारियों की चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु व्यापारियों के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी करने की मांग हेतु चलाए जा रहे आंदोलन के दूसरे चरण में व्यापारी 2 दिसंबर बुधवार को प्रदेश भर के सभी जिलों व नगरों में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन करके व्यापारियों की चरमराई आर्थिक अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु आर्थिक राहत पैकेज जारी करने की मांग करेंगे।

महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने कहा कि आज व्यापारी पूरे प्रदेश भर में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सुनिश्चित कर रहे हैं; धरना प्रदर्शन करके आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर अपने-अपने जिलों में माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपने-अपने जिलों के जिलाधिकारी को देने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा कहा कि वर्ष के अंत तक सरकार किसी भी प्रकार की राहत पैकेज की घोषणा नहीं करती है तो अगले माह व्यापारी आर्थिक राहत पैकेज की मांग के समर्थन में मजबूरन लखनऊ व दिल्ली के लिए कूच करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।  व्यापारियों का आंदोलन अब आर्थिक राहत पैकेज मिलने तक जारी रहेगा क्योंकि सरकार व्यापारियों के लिए गंभीर नहीं है जबकि देश के व्यापारियों के  दिए टैक्स से ही सरकार चलती है  कोविड-19 के कारण अनेकों समस्याएं झेलतेहुए भी  व्यापारियों ने भरपूर जीएसटीजमा कराकर सरकार को मालामाल कर दिया है मगर सरकार इन व्यापारियों की आवाज को दबाना चाहती है जो किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा व्यापारी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना जानता है आर्थिक राहत पैकेज के तहत व्यापारियों के 3 माह के बिजली के बिल की माफी तथा 3 माह का बैंकों का ब्याज 3 माह की बैंकों की ई एम आई की माफी के साथ-साथ कमर्शियल विद्युत दरों को घरेलू विद्युत दरों के बराबर करने व व्यापारियों स्टॉक के बीमा की जिम्मेदारी सरकार की हो तथा देश में संविधान में परिवर्तन करके टीचर्स कोन्सीटुवन्सी तथा स्नातक कौन्सीट्वन्सी की तर्ज पर व्यापारी कोन्सीटुवन्सी का  सर्जन किया जाए साथ ही प्रदेश में मंडी समिति शुल्क समाप्त करने की मांग की जाएगी उन्होंने व्यापारियों को 2 दिसंबर के कार्यक्रम सुनिश्चित कर उसकी रिपोर्टिंग के फोटोग्राफ मुख्यालय को भेजने का आह्वान किया बैठक में अनेकों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
इसमें मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा, अमित जिंदल, अशोक शर्मा, विपिन गर्ग, राम अग्रवाल, निरंजन शर्मा, अतुल मित्तल, एडवोकेट अमन अग्रवाल, एडवोकेट प्रांशु गर्ग, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील प्रताप सिंह, कमल कुमार गर्ग, कमल शर्मा, योगेश गुप्ता, नरेश कुमार, संदीप कुमार, आलोक पराशर, प्रमोद कुमार, शोभित बंसल, राजीव कुमार, हरि शर्मा, हरमीत सिंह, आयुष अग्रवाल, बलदेव सिंह, प्रदीप गर्ग, गजेंद्र सिंह, ऋषभ जैन, सौरभ अग्रवाल, विजेंद्र सिंह, पुनीत गुप्ता आदि व्यापारी भाई भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post