रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        युवा व्यापारी नेता राजू छाबड़ा का कहना है कि घंटाघर रामलीला ग्राउंड मै प्रत्येक वर्ष तिब्बत के लोग आकर बाजार लगाते थे और इस बार अलीगढ़ के लोगों द्वारा बाजार लगाया गया है जबकि गाजियाबाद का व्यापारियों इतनी मंदी की मार झेल रहा है कि गाजियाबाद प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और बहुत बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर  सहारनपुर सीलमपुर जाफराबाद से लोग आकर रविवार को गंदे नाले पर बाजार लगाते हैं 

उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी के चलते बाजार में व्यापारियों के बिजनेस में काफी मंदी आ गई है व्यापारियों के हित के लिए आपसे निवेदन है जो लोग बाहर से आकर बाजार लगाते हैं उससे हम लोगों के काम धंधे पर काफी असर पड़ता है क्योंकि नवंबर दिसंबर में घंटाघर गोल मार्केट पुरानी मुंसफी सिहानी गेट तुराबनगर बाजार  घंटाघर सब्जी मंडी पर गर्म माल जैसे कंबल जैकेट कोट पैंट स्वेटर का व्यापार काफी बड़े पैमाने पर होता है जो सरकार को टैक्स भी देता है और समय-समय पर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है पर बाहर का व्यापारी जो ना कोई टैक्स देता है वह एक बड़े पैमाने पर यहां से व्यापार करके जाता है यह गलत है प्रशासन को गाजियाबाद के व्यापारियों का साथ देना चाहिए हम व्यापारी भाइयों को राहत मिले और हमारे व्यापार में बढ़ोतरी हो लॉकडाउन को देखते हुए कोविड-19 के नियम से मंगलवार व रविवार को बाजार भी बंद रहते हैं पर गंदे नाले पर रविवार को हजारों की तादाद में लोग आते हैं और वहां किसी भी प्रकार के नियमों का पालन नहीं करा जाता और वह व्यापारी गाजियाबाद शहर मैं दिल्ली से आता है कोरोना जैसी महामारी बीमारी काफी बड़ा रूप ले चुकी है मेरा प्रशासन से निवेदन है कि इस पर ध्यान दें
Previous Post Next Post