रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       'स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स' द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 'कलर्स ऑफ आर्ट' राष्ट्रीय चैंपियनशिप और उत्सव का आयोजन किया गया। जिसे इस वर्ष कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन ही आयोजित किया गया है।
इस वर्ष परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप में गायन, वादन व नृत्य विषयो को ही शामिल किया गया है।
 स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स' के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में गाज़ियाबाद डिस्ट्रिक्ट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप में विजयी हुए कलाकारों ने उत्तर प्रदेश परफॉर्मिंग आर्ट्स  चैंपियनशिप में भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से 26 पदों पर कलाकारों ने राष्ट्रीय परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।
 
जिनमें जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) में सुगम गायन में माधव मल्होत्रा प्रथम, हेमाक्षी सिंह द्वितीय व पर्णया लाल तृतीय स्थान पर रहे व शास्त्रीय गायन में हर्षिता अरोड़ा प्रथम, इनोदय नितिन रस्तोगी द्वितीय व तृतीय स्थान पर कृतिका व कैरवी कार्तिक रहे। वहीं वादन संगीत स्ट्रिंग्स वादियों में अग्रता वर्मा प्रथम, तेजस भारद्वाज द्वितीय व स्पर्श तृतीय रहे ।इसी प्रकार कीबोर्ड वादन में ध्वनि शर्मा प्रथम व नीव द्वितीय रहे।  नृत्य विषय में कनक तायाल प्रथम, आन्या अग्रवाल द्वितीय व आरोही तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग (8-16 वर्ष) गायन व सुपर सीनियर वर्ग (16+ वर्ष) में भी गाज़ियाबाद के कलाकारों ने अपनी जगह बनाई।
Previous Post Next Post