रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद स्तर पर गठित स्क्रीनिंग समिति की आख्या के अनुसार जनपद में नियुक्त कुल 666 अराजपत्रित अधिकारियों / कर्मचारियों की सेवाभिलेखों के अनुसार एक उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस शिवशरण लाल त्रिवेदी व आरक्षी ओमवीर सिंह भाटी को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किए जाने की परिधि में पाया गया। जिसमें आरक्षी को एसएसपी द्वारा आवश्यक सेवानिवृति हेतु वैधानिक कार्यवाही करते हुए सेवानिवृत्त किया गया है।
वहीं उपनिरीक्षक शिव चरण लाल त्रिवेदी से संबंधित सूचना आवश्यक कार्यवाही करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों (नियुक्ति प्राधिकारी) के पास प्रेषित किया गया है ।
यहां यह भी अवगत कराना है कि उपनिरीक्षक शिवचरण लाल त्रिवेदी वर्ष 1998 में विभाग में सम्मिलित हुए थे इस दौरान उक्त उपनिरीक्षक को विभिन्न प्रकार की लापरवाही / कर्तव्य में रुचि न लेने व अन्य विभिन्न आरोपों के कारण कुल 19 परिनिंदा प्रविष्टियां वह 6 अर्थदंड दिए गए ।
वहीं आरक्षी ओमवीर सिंह भाटी विभाग में वर्ष 1989 में शामिल हुए इस दौरान उक्त आरक्षी को कर्तव्य में लापरवाही व अन्य कारणों से 09 परिनिंदा प्रविष्टियां व तीन अर्थदंड दिए गए तथा उक्त आरक्षी के विरुद्ध दो अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं जिनमें उक्त उपनिरीक्षक के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किए जा चुके हैं।