विशाखा बौद्ध

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       एक देश एक आवाज ऑनलाइन सिंगिंग 20 मई 2020 को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर से लोगों ने भाग लेकर अपनी मधुर आवाज की प्रस्तुति दी। और सभी उम्र के लोगों ने भाग लेकर प्रोग्राम की शान को बढ़ाया। जिसके लिए  15 अगस्त 2020 को पुरस्कार वितरण होना था लेकिन कोरोना के चलते पुरस्कार वितरण प्रोग्राम नहीं हो पाया। फिर जिसके लिए 12 नवंबर 2020 को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रथम स्थान पर अजमेर से ललित कुमार जिनको ₹10000 की नगद राशि सर्टिफिकेट तथागत गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद की विशाखा बौद्ध पुत्री भीम ज्ञान चर्चा प्रचारक एवं प्रबुद्ध सेवा संस्थान की संस्थापक शकुन बौद्ध ने अपनी सुरीली आवाज के साथ अपने शहर गाजियाबाद के नाम को रोशन करते हुए नगद ₹5000 राशि, सर्टिफिकेट ,तथागत गौतम बुद्ध की तस्वीर के साथ पुरस्कृत होकर सम्मान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर आने वाली बहुजन शेरनी लक्ष्मी बौद्ध जो अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ बहुजनो के लोगों को जागरूक करती है उसने भी अपने शहर गाजियाबाद के नाम को रोशन करते हुए नगद ₹3000 की राशि, सर्टिफिकेट ,तथागत गौतम बुद्ध की तस्वीर के साथ पुरस्कृत हो कर सम्मान प्राप्त किया। जिसमें चौथे स्थान पर पंजाब की नीलम ठुकराल ने अपनी मधुर आवाज की प्रस्तुति देकर नगद 2000  राशि सर्टिफिकेट  और  तथा गौतम बुद्ध की तस्वीर के साथ सम्मान प्राप्त करते हुए समाज को सम्मान दिया। और पांचवें स्थान पर प्रियांशु गौतम ने भी नगद ₹1000 राशि तथागत गौतम बुद्ध की तस्वीर सर्टिफिकेट प्राप्त करके अपनी मधुर आवाज के साथ जनता के दिल को जीतकर सम्मान प्राप्त किया। 

विजेताओं के अलावा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी आयोजकों ने सम्मान के साथ इनके हौसले को बुलंद करते हुए सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बधाई दी।
Previous Post Next Post