रिपोर्ट :- विशाल रावत


गाजियाबाद :-
        सर्दी के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों को सर्दी की वर्दी वितरण की गई जिसमें महिलाओं के लिए सुंट, जूते, मास्क एवं नगर निगम की जैकेट एवं पुरूषों के लिए पेंट शर्ट, जूते, मास्क एवं नगर निगम की जैकेट दी गई हैं।
महापौर आशा शर्मा ने सभी कर्मचारियों को बताया कि आप को यह वर्दी दी जा रही है आप हमारे नगर निगम परिवार का अहम हिस्सा हैं आपके बाहर हम अधूरे है जब मीडिया की सुर्खियों में आया है कि गाजियाबाद नगर निगम ने यह अच्छा कार्य किया या किसी अच्छे स्थान पर नंबर आया तो वो सब आपकी मेहनत और सभी के सहयोग से होता है और आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं आपके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।
नगर आयुक्त ने बताया कि जिस प्रकार पुलिस की पहचान वर्दी से होती है उसी प्रकार आपको यह वर्दी दी जा रही है इसी वर्दी को पहन कर कार्य करें जिससे आपकी पहचान बनी रहे और पता चले कि आप नगर निगम के कर्मचारी हैं और जिस प्रकार आप शहर की सफाई करते है उसी प्रकार जहां आप रहते है वहा की सफाई भी आपकी जिममेदारी है।
इस दौरान पार्षद सुनील यादव, पार्षद संजय सिंह,अपर नगर आयुक्त राज नारायण पांडे,अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, लेखाधिकारी अरुण मिश्रा,मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान,नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार, उद्यान अधिकारी अनुज जी, एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे
Previous Post Next Post