रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
     मोहल्ला शिब्बन पुरा निवासी पिंकी बौद्ध ने अपने  निवास स्थान पर भीम ज्ञान चर्चा का आयोजन कराया जिसमें मुख्य वक्ता प्रबुद्ध सेवा संस्थान कोषा अध्यक्ष लक्ष्मी बौद्ध रही। लक्ष्मी बौद्ध ने सर्वप्रथम बाबासाहेब अंबेडकर और तथा गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और  सभी महापुरुषों को नमन किया। लक्ष्मी बौद्ध ने आए सभी भीम ज्ञान चर्चा में लोगों को बाबासाहेब आंबेडकर के त्याग संघर्ष को विस्तार से बताया और कहां की हमारे  महापुरुष हम लोगों को वह जिम्मेदारी देकर गए हैं जिस जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना है। और आपने  बच्चों को उनके बताए हुए रास्तों पर लेकर चलना है। 

जैसा कि आप सबको मालूम है आने वाली 25 दिसंबर को बौद्ध महोत्सव हर वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया जाता है वैसे ही आप सभी लोग बौद्ध महोत्सव को अपने घरों में परिवार के साथ धूमधाम से मनाएं क्योंकि हम अपने त्योहारों को ही नहीं बना पाएंगे तो हमारे बच्चों को हमारे त्योहारों के बारे में नहीं पता चल पाएगा। भीम ज्ञान चर्चा में आय सभी लोगों ने आयोजक पिंकी बौद्ध के साथ लक्ष्मी बौद्ध को सुना और उनकी सराहना की। पिंकी बौद्ध ने सभी आए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोगों ने प्रोग्राम में आकर प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाया और मैं मुख्य वक्ता लक्ष्मी बौद्ध का भी आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हम सब लोगों को यहां आकर हमारे त्योहारों के बारे में बताया और हम सब मिलकर शपथ लेते हैं की 25 दिसंबर को घर घर बौद्ध महोत्सव मनाएंगे और अपने परिवार में खुशहाली पैदा करेंगे। और किसी अंधविश्वास की ओर नहीं जाएंगे। मुख्य रूप से अनुराधा, ललिता, सुनीता, पूनम ,कांता, सीमा, बाला, राजेश्वरी आदि
Previous Post Next Post