रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फैडरेशन ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद की बैठक में पैरेंटस एसोसिएशन पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि अपनी राजनीति के चक्कर में पैरेंटस एसोसिएशन के पदाधिकारी अभिभावकों को गुमराह करने के साथ स्टूडेंटस के भविष्य के साथ भी खिलवाड कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 सुभाष जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्टूडेंटस के भविष्य व अभिभावकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य वक्ता संस्था के महामन्त्री गुलशन कुमार भाम्बरी ने कहा कि पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सरकार की सभी नीतियों का विरोध कर रहे हैं। ऐसा वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं। ऐसा करना स्टूडेंटस के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है, मगर स्कूल्स फैडरेशन किसी भी स्टूडेंट का भविष्य खराब नहीं होने देगी। पैरेंटस असोसिएशन के पदाधिकारी दावा तो करते हैं, कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं हैं, मगर अपने हर अभियान में राजनैतिक दलों को ही आगे रखती हैं। किसानों के आंदोलन में भी एक पैरेंटस असोसिएशन ने किसानों का समर्थन करने की बजाय एक राजनैतिक दल का समर्थन किया। पेरेंट्स एसोसिएशन को पेरेंट्स के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिऐ पेरेंट्स को गुमराह कर रही है और स्कूलों के खिलाफ भड़का रही है। संविधान में पैरेंटस एसोसिएशन का कहीं कोई विवरण नहीं है। अगर एसोसिएशनन बना ली है तो स्टूडेंटस के भविष्य के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए। वास्तविकता यह है कि स्कूल पेरेंट्स के साथ हैं और पेरेंट्स भी स्कूलों के साथ हैं। यदि किसी अभिभावक को कोई परेशानी है तो वह स्कूल में आकर अपनी समस्या रख सकता है। स्कूल उनको सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
Previous Post Next Post