रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी ने नोएडा में आयोजित डीएस गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में टीम ने टैलेंट हट क्रिकेट अकैडमी को चार विकेट से मात दी। टैलेंट हट क्रिकेट अकैडमी से मिले 82 रन के लक्ष्य को टीम ने छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में टाॅस जीतकर टैलेंट हट क्रिकेट अकैडमी का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। पूरी टीम 24ण्5 ओवर में 81 रन बनाकर ही आउट हो गई। टीम का स्कोर एक समय बिना विकेट खोए 28 रन था। उसके बाद पूरी टीम 43 रन और जोडकर पूरी टीम आउट हो गई। हरीश ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। अंकित कुमार ने 16 रन व तरूण ने 12 रन बनाए। ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी की ओर से अर्श मिश्रा ने आठ रन व रितिक दुहन ने 25 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी ने 20ण्4 ओवर में छह विकेट पर 85 रन बनाकर मैच जीतने के साथ ही टूर्नामेंट भी जीत लिया। विवान अरोडा ने 20 रन, अवंताश कौशिक ने 19 रन, विशांत भाटी ने 11 रन बनाए। राघव ने नाॅट आउट 11 रन बनाकर टीम को विजेता बनाने में योगदान दिया। मनीष को आठ रन व तरूण बिष्ट को 42 रन पर दो-दो विकेट मिल। रितिक दुहन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post