रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में महामना मदन मोहन मालवीय  व अटल बिहारी वाजपेई जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि इलाहाबाद में 25 दिसंबर 1861 में जन्मे पंडित मदन मोहन मालवीय अपने महान कार्यों के चलते महामना कहलाए गए मालवीय जी ने अपना केरियर इलाहाबाद जिला विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में शुरू किया महामना मदन मोहन मालवीय जी शिक्षाविद थे उन्होंने 1915 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू की स्थापना की मालवीय जी ने एलएलबी करके पहले जिला अदालत और उसके बाद 1893 इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत की 1885 से 1907 के बीच तीन पत्रों हिंदुस्तान इंडियन यूनियन और अभ्युदय का संपादन किया नरम दल और गरम दल के बीच कड़ी का काम करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के पथ प्रदर्शक को में से एक बने दक्षिणपंथी हिंदू महासभा के प्रारंभिक नेताओं में से एक मालवीय समाज सुधार और सफल सांसद थे.......
कवि पत्रकार और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस दिन 1924 में ग्वालियर में हुआ वह 1939 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पहली बार 1957 में बलरामपुर से सांसद चुने गए वाजपेई भाजपा की नींव रखने वालों में भी शामिल रहे और तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने पोखरण परमाणु परीक्षण कर दुनिया में धाक जमाई 5 साल देश का नेतृत्व करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे उन्हें भारत रत्न और पदम विभूषण से नवाजा गया 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली विश्व ब्राह्मण संघ  इन ब्राह्मण गौरव को  नमन करता है श्रद्धांजलि अर्पित करता है  और इनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेता है कार्यक्रम में कौटिल्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा  कुमार ब्रदर्स के चेयरमैन ललित शर्मा प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ डीपी नागर  वीरेंद्र कंडेरा  एनएस तोमर  सुभाष शर्मा  मिलन मंडल  छोटेलाल कनौजिया  देवाशीष ओझा सचिन भारती  एके जैन  डॉक्टर आरपी शर्मा  सुभाष शर्मा नूर मोहम्मद हरीश वर्मा  मनोज कुमार  आदि इस कार्यक्रम मैं आदि उपस्थित थे
Previous Post Next Post