सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद गाजियाबाद की जनता की सहूलियत/ सुविधा हेतु एवं अपराध की रोकथाम, कानून व्यवस्था मजबूत करने के दृष्टिगत एक नया थाना नंदग्राम जनता को समर्पित किया।

विदित है कि दिनांक 31/01/2021 समय 00:00 बजे से थाना नंदग्राम प्रभावी रूप से क्रियान्वित होगा। 
थाने के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एसएसपी द्वारा क्षेत्राधिकारी द्वितीय को नोडल नियुक्त किया गया था।

जिस के क्रम में थाना परिसर में हवालात, शौचालय, महिला पुरुष,स्नानागार, शास्त्रगार भोजनालय, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष,विवेचक कक्ष का निर्माण पूर्ण हुआ। तथा थाने के कामकाज हेतु तीन नए कंप्यूटर सेट, फर्नीचर स्टेशनरी, वायरलेस सेट, तीन चार पहिया वाहन, 06 दो पहिया वाहन व यूपी-112 के 02 चार पहिया व 04 दो पहिया वाहन अतिरिक्त दिए गए हैं। 

वही थाने के लिए कॉल साइन फोर्ट -4 दिया गया, सीयूजी नंबर 9643322939 आवंटित किया गया। मौके पर ही एसएसपी ने नवनियुक्त sho व ssi को ब्रीफ किया कि आम जन की शिकायत पर बेहतर सुनवाई करने, नए थाने से इलाके के लोगों को सुविधा हो, तथा अपराध की रोकथाम हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
Previous Post Next Post