सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻 


गाजियाबाद :- कोरोना संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। लांचिंग के साथ ही सात केंद्रों पर सात सौ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 20800 लोगों का वैक्सीनेशन होगा। लांचिंग के समय सिर्फ सात लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए छह अस्पताल प्राइवेट एवं एक सरकारी अस्पताल चयनित किया गया है। 
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिला महिला अस्पताल, यशोदा अस्पताल, कौशांबी, गायत्री अस्पताल लोहिया नगर, मैक्स अस्पताल वैशाली, लीक्रेस्ट अस्पताल वसुंधरा और शांति गोपाल अस्पताल इंदिरापुरम शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों में लॉन्चिंग वैक्सीनेशन के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी अस्पताल में वैक्सीन के साइड इफैक्ट से बचाव के लिए अलग रूम 
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार भारतीय वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है। अभी तक इसका कोई साइड इफैक्ट सामने नहीं आया है। इसके बावजूद लॉचिंग डे के वैक्सीनेशन के लिए किसी भी तरह के साइड इफैक्ट से निपटने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। विभाग का कहना है कि जहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, वहां पर बीस बेड सुरक्षित किए गए हैं। केंद्र पर किसी भी स्थिति पर निपटने के लिए डाक्टरों एवं पैरामेडिकल की टीम मौजूद रहेगी। सभी केंद्रों पर दो वैक्सीनेटर और तीन पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। जिसे टीका लगाया जाएगा, उसे आधा घंटा तक अस्पताल में ही रोका जाएगा। इस दौरान वैक्सीन लगवाने वाले की बीपी, शुगर व ईसीजी की जांच की जाएगी। सभी चीजें सामान्य होने पर उन्हें घर भेजा जाएगा। 

14 तक जिले में पहुंचेगी वैक्सीन स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 14 जनवरी तक वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। दो दिन में वैक्सीन को रखने की व्यवस्था और वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में लगेंगे। वैक्सीन स्टोरेज और सेंटर तक पहुंचाने के लिए जिले में पूर्व में ही सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
Previous Post Next Post