◼️राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0के0 गुप्ता की उपस्थिति में जिला महिला अस्पताल में डॉ0 संगीता गोयल सी0एम0एस0 जिला महिला अस्पताल को सर्वप्रथम किया गया टीकाकरण
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज सुबह 10:30 बजे कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत की। उसके उपरांत जनपद गाजियाबाद में जिला महिला अस्पताल में राज्यमंत्री अतुल गर्ग, जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0के0 गुप्ता की उपस्थिति में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत डॉ0 संगीता गोयल सी0एम0एस0 जिला महिला को सबसे पहले टीकाकरण करते हुए की गई।
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में आज का दिन एवं समय स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के अवसर पर सहभागी एवं साक्ष्य बनकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विगत 01 वर्ष से जन सामान्य को कोरोना से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए मैं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। उसके पश्चात फ्रंट में काम करने वाले अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकार के टीकाकरण अभियान का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। विगत 01 वर्ष से कोराना की लड़ाई लड़ रहे हैं। कोविड-19 वैक्सीन आने पर आप सभी नागरिकों को आने वाले समय में कोरोना के खतरे से निजात मिल सकेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान को आने वाले समय में गुणवत्तापरक रूप से एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करते हुए जन सामान्य को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाएंगे।इस अवसर पर जिला अधिकारी ने सी0एम0एस0 जिला महिला अस्पताल डॉ0 संगीता गोयल को टीकाकरण होने के उपरांत निर्धारित कार्ड भी उपलब्ध कराया जिसके माध्यम से 28 दिवस के बाद उन्हें दूसरी डोज वैक्सीन के रूप में दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसके अलावा 03 अन्य स्थानों पर भी कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान संचालित करते हुए चयनित लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें संतोष मेडिकल कॉलेज, यशोदा अस्पताल एवं सी0एच0सी0 डासना सम्मिलित हैं। सभी स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।