रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :-
       उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से कई लोगों की मौत होने की घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यंत दुखद है।मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है।' ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 23 तक पहुंच चुकी है, जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हो गये हैं।

23 लोगों की मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हो गये। ये सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे। इनमें से अधिकतर लोग जयराम के रिश्तेदार थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था।
Previous Post Next Post