रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


ग़ाज़ियाबाद :-
        महानगर में रविवार को शिक्षा की देवी एवं भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस पर सरकार की कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बहुजन जागरूकता मिशन के तत्वधान में डॉ बीआर अंबेडकर समिति सेवा नगर (रजि0) गाजियाबाद के अंतर्गत गत वर्षो की भांति तीसरी बार जिला स्तरीय माता सावित्रीबाई फुले चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन के० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल भट्टा रोड सुभाष नगर घूकना गाजियाबाद में किया गया l 
प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ बहुजन जागरूकता मिशन के संरक्षक आनंद प्रकाश  एवं रूपचंद द्वारा दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने माता सावित्रीबाई फुले जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की और सभी को माता सावित्रीबाई फुले जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी l उसके पश्चात वक्ताओं में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक दीपक पुष्कर, दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गंगाशरण बबलु , घनश्याम बौद्ध , समाज सेविका बबीता , प्रवेश कुमार  आदि ने माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के बारे में बताया l 
प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान के वीएस स्कूल की 7th क्लास की छात्रा ऋषिका ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान वरदान इंटरनेशनल स्कूल के 6th क्लास के छात्र वंश ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान सेंट जोसेफ स्कूल की 5th क्लास की छात्रा दृश्या सिंह ने प्राप्त किया l प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए छात्रों को बहुजन जागरूकता मिशन के संरक्षक मंडल द्वारा ट्रॉफी एवं सम्मान प्रतीक देकर पुरस्कृत किया। और उनके अलावा प्रथम 10 स्थान पर आए बच्चों को मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की l तथा कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों एवं सहयोगियों को बहुजन जागरूकता मिशन की ओर से माता सावित्रीबाई फुले सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया l
बहुजन जागरूकता मिशन के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार जुगनू गौतम को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए माता सावित्रीबाई फुले सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और बहुजन जागरूकता मिशन के समस्त टीम को इस प्रतियोगिता कराने के लिए बधाई दी l के० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार  ने प्रतियोगिता में आए समस्त प्रतिभागियों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया ।और कहा कि के० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल आपकी संस्था है और समाज में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य होगा उसके लिए संस्था और मैं तन मन धन से सहयोग करता रहूंगा l कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक पुष्कर ने किया और कार्यक्रम के अंत में बहुजन जागरूकता मिशन के संयोजक सुंदर पाल गौतम ने कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों सहयोगियों एवं छात्र-छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहां कि बहुजन जागरूकता मिशन का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से बच्चों को महापुरुषों के बारे में जागरूक करना और बच्चों को शिक्षित कर उनको प्रोत्साहित करना है और यह कार्य बहुजन जागरूकता मिशन पिछले 3 सालों से लगातार करता आ रहा है इससे पहले बहुजन जागरूकता मिशन के तत्वधान में दो बार माता सावित्रीबाई फुले सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बड़े स्तर पर की जा चुकी है और इस बार तीसरी बार माता सावित्रीबाई फुले चित्रकला प्रतियोगिता करा कर कला के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन करने का काम किया और बहुजन जागरूकता मिशन की टीम पूरी इमानदारी और मेहनत से समाज के हित में कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी और अंत में बहुजन जागरूकता मिशन के संयोजक सुंदर पाल गौतम ने कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों छात्र छात्राओं और के० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और उनकी समस्त टीम का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया l कार्यक्रम का समापन सब्बे सत्ता के साथ हुआ l कार्यक्रम में उपस्थित रहे बहुजन जागरूकता मिशन के संरक्षक आनंद प्रकाश , स्वरूप चंद , एडवोकेट गंगाशरण बबलू , कुंवर पाल , के० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार , सुंदर पाल गौतम , प्रवेश कुमार , दीपक पुष्कर , घनश्याम बौद्ध , रामकिशोर , सुभाष , सुरेश चंद्र मास्टर , प्रदीप कुमार , राजेंद्र गौतम , बबीता , राखी , ब्रजवीर , अमित कुमार , योगेश कुमार , जुगनू गौतम , सुंदर सिंह  एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे l
Previous Post Next Post