के.के भड़ाना
◼️खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद के संस्थापक ईओ के के भड़ाना सदैव रखे जाएंगे याद
◼️अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने सपनों और अपनों को साध कर जीत लिया खोड़ावासियों का दिल
कमलेश पांडेय/वरिष्ठ पत्रकार
गाजियाबाद :- खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद के संस्थापक अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने महज 3 साल में ही वह सबकुछ कर दिखाया है, जिसकी परिकल्पना लकीर के फकीर बने किसी जड़वत प्रशासन से कदापि नहीं की जा सकती है। भारतीय गणतंत्र के एक मलिन बस्ती को अपनी संजीदगी भरे प्रयासों से जिस तरह से उन्होंने सजाया व संवारा है, उसके उदाहरण बिरले ही मिलते हैं। यह कड़वा सच है कि एशिया महादेश की सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल दो राज्यों के तीन जनपदों में विभक्त है, को बजबजाती सड़कों, अंधेरी गलियों और बदबूदार माहौल से यदि किसी ने मुक्ति दिलाई है तो वह हैं नगरपालिका के ईओ के के भड़ाना, जिनकी राजनैतिक व प्रशासनिक पारिवारिक पृष्ठभूमि किसी से छिपी हुई नहीं है।
ईओ के के भड़ाना ने पूछे जाने पर बताया कि उप्र शासन की अधिसूचना- 295/ नौ-2-2016-1, सीमा विस्तार-14, लखनऊ, 10 मार्च 2016 द्वारा ग्राम सभा को अपग्रेड कर वर्ष 2018 में निकाय का गठन हुआ है, जिसका क्षेत्रफल 4 वर्ग किमी है और इसकी आबादी 190005 (जनगणना 2011 के अनुसार) है तथा वर्तमान में निकाय की आबादी 282385 अनुमानित-2020) है। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से खोड़ा-मकनपुर अत्यन्त ही भीड़-भाड़ एवं घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जिसमें खोड़ा गांव, जमाईपुरा गांव, खोड़ा कालोनी एवं मकनपुर कालोनी की आबादी सम्मिलित है। नगर पालिका परिषद् खोड़ा मकनपुर अपनी विस्तारित आबादी के साथ, दिल्ली के उत्तरी पूर्वी परिधि, गाजियाबाद के उत्तरी परिधि एवं नोएडा के दक्षिणी पश्चिमी परिधि के बीच स्थित है।
ईओ के के भड़ाना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खोड़ा बदल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, निकाय को "स्वच्छ सर्वेक्षण- 2018" में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें निकाय को नोर्थ जोन में 01 लाख से ऊपर आबादी के 471 शहरों में 463वीं नेशनल रैंकिंग तथा उप्र राज्य में 63 शहरों में 63वां स्थान प्राप्त हुआ, जो कि अच्छा नहीं था। इसके बाद पालिका द्वारा रैंक में सुधार हेतु स्वच्छता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाये गये, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा होने लगी और निकाय क्षेत्र को भारत सरकार की एजेन्सी क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इण्डिया द्वारा 17 जुलाई 2018 को "ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त)” घोषित किया गया।
ईओ के के भड़ाना आगे बताते हैं कि स्वच्छता को एक मिशन के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए, उप्र शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निकायों के मध्य "स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा" के आयोजन के आदेश प्राप्त हुए, जिसमें निकाय द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया और जिला स्तरीय निरीक्षण व थर्ड पार्टी निरीक्षण के उपरान्त निकाय के वार्ड सं 08 प्रगति विहार को स्वच्छता के मानको पर प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ तथा उप्र शासन लखनऊ के पत्र सं 5140/नौ-5 2018 23 दिसम्बर 2018 द्वारा 25 दिसम्बर 2018 को मुख्यमन्त्री, उप्र एवं नगर विकास मंत्री, उप्र के द्वारा निकाय के अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष, सम्बन्धित वार्ड के सभासद एवं स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को पुरूस्कृत किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि निकाय में स्वच्छता के प्रति अपनाएं गये मानकों के मूल्यांकन के उपरान्त भारत सरकार की एजेन्सी क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इण्डिया द्वारा निकाय को 20 जनवरी 2019 को "ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त एवं पिंक व सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता का मानक)" घोषित किया गया, जो कि उत्साहित करने वाला था। इन्हीं मानकों पर खरा उतरने पर निकाय को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में नोर्थ जोन 01 लाख से ऊपर आबादी 425 शहरों में 230 वीं नेशनल रैंकिंग तथा उप्र राज्य में 64 शहरों में 37वां स्थान प्राप्त हुआ, जो कि एक उपलब्धि के समान है।
ईओ के के भड़ाना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निकाय को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में नोर्थ जोन में 1 लाख से ऊपर आबादी के 382 शहरों में 208 तथा उप्र राज्य में 59 शहरों में 24वां स्थान प्राप्त हुआ, जो कि एक उपलब्धि के समान है। इसके अतिरिक्त, पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, मै नेहरू गार्डन में पुलिस चौकी के पास हाईजेनिक महिला पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, मौ लोकप्रिय विहार में, थाने के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया, जो कि संचालित किये जा रहे हैं।
पालिका के विभिन्न विभागों द्वारा गत तीन वर्षों में किये नवोन्मेषी कार्य का विवरण उत्साह बर्द्धक है।
सफाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने कार्य संपादन के प्रति दिखाई अद्भुत निष्ठा, धन्य हुए लोग
ईओ के के भड़ाना के मुताबिक, नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु 69 मकैनिकल-(8 नग छोटी ट्रैक्टर-ट्राली, 6 नग बड़ी ट्रेक्टर-ट्राली, 3 नग जेसीबी सुपरलोडर, 3 नग जेसीबी बैकोलोडर, 36 नग टाटा एस.3 नग स्किड लोडर व 1 नग सीवर सैक्शन मशीन, कैटल कैचर, 1 रिफ्यूज कॉम्पेकटर, 4 डम्फर, 3 पम्पिंग सैट, 245 मैन्यूअल-(100 नगहाथ ठेली, 145 नग रिक्शा ठेली) क्रय किये गये, जिनके सुरक्षा एवं रख-रखाव हेतु, मौ लोकप्रिय विहार में पुलिस चौकी के पास, 5 हजार वर्ग मीटर में फैले, विशाल वाहन डिपों का निर्माण कराया गया है, जो कि उप्र राज्य के किसी पालिका परिषद् में, अपनी तरह का पहला प्रयास है।
निर्माण विभाग ने किए शानदार काम, भव्य दिखने लगा खोड़ा
ईओ के के भड़ाना ने बताया कि नगरपालिका के हाईटैक एवं सर्विलॉस युक्त, विशाल नवीन कार्यालय भवन (5 स्टार सुविधाओं के साथ) का निर्माण कराया गया है, ताकि पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यों के निष्पादन हेतु, बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके और नागरिकों को दी जाने वाली सुविधायें त्वरित गति से, उपलब्ध करायी जा सकें। पालिका के कार्यालय को इस तरीके से डिजाईन किया गया है कि, आगे इसको पेपर लेस कार्यालय के रूप में, स्थापित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका कार्यालय तक आने हेतु, नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये, मार्गों पर दिशा सूचक साईन बोर्ड भी स्थापित कराये गये हैं। पालिका की पहचान एवं भव्यता हेतु, पालिका को खुबसुरत बनाने एवं पालिका की पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से, रेट्रो-रेफ्लेक्टिव स्वागत द्वारों की स्थापना की गई है। निकाय क्षेत्र में स्थित कुल 1695 कच्ची सड़कों व गलियों में से अब तक लगभग कुल 1443 सड़कों व गलियों को पक्के करने का कार्य पूर्ण किया गया, जिनकी कुल लम्बाई 164 किमी है। पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-17, खोड़ा गांव स्थित तालाब के सौन्द्रीर्यकरण का कार्य कराया जा रहा है, ताकि नागरिकों का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
पथ-प्रकाश विभाग ने 20 मुख्य चौराहों को किया रौशन, गलियों में भी लगीं स्ट्रीट लाइट्स
ईओ के के भड़ाना ने बताया कि नगरपालिका के मुख्य 20 चौराहों पर, प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु, 20 नग एलईडी हाईमास्ट लाईट लगवाकर खोड़ा को प्रकाशमय किया गया। पालिका के सभी छोटे बडे मार्गों पर, पथ प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए, सोडियम स्ट्रीट लाईटों के स्थान पर, निकाय के प्रत्येक वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाईटस 40 वॉट, 45 वॉट, 60 वॉट, 90 वॉट की 6657 नग एलईडी स्ट्रीट लाईट की पोल पर स्थापना करायी गयी, जिससे ऊर्जा की बचत भी हुयी।
पालिका क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु, 8 बड़े मुख्य मार्गों पर, 558 नग ट्यूबलर मॉडयुलर पोल सहित एलईडी स्ट्रीट लाईट की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य किया जा रहा है, जिनका ऑन-ऑफ एक ही स्थान से किया जायेगा, जो कि ऑटोमेटिक होने पर शाम को 7 बजे स्वतः ऑन होगी और प्रातः 6 बजे स्वतः ऑफ होगी।
स्वच्छ पेयजल के वास्ते 450 करोड़ रुपये और सीवरेज योजना के लिए 250 करोड़ रुपये की है दरकार
ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उददेश्य से, जल निगम, गाजियाबाद के माध्यम से 450 करोड़ की परियोजना भेजी गई है, जिसमें प्रत्येक 30 लाख लीटर क्षमता के 12 ओवर हैडटैंक, 12 ट्यूबवेल और 12 रिजर्वायर एवं समस्त पालिका क्षेत्र में छोटी बड़ी पानी की लाईने प्रस्तावित है। उक्त प्रस्ताव शासन में स्वीकृति के अन्तिम पायदान पर है। इसी तरह 250 करोड़ की सीवरेज योजना भी, शासन में स्वीकृति के अन्तिम पायदान पर है। पालिका क्षेत्र में, भवन निर्माण एवं नियन्त्रण हेतु, पालिका को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में, शामिल कराने का प्रस्ताव भी शासन में विचाराधिन है, जो कि स्वीकृति के अन्तिम पायदान पर है।
उपरोक्त, समग्र एवं समन्वित विकास रूपी प्रयासों से सन् 2016 तक, एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती, खोड़ा कालोनी कही जाने वाली को, आज सन् 2020 में उप्र राज्य के मुखोटे के रूप में विकसित कर, नगर पालिका परिषद् खोड़ा-मकनुपर को एक नई पहचान देने का प्रयास, सांसद, विधायक एवं सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जा रहा है।