राजकुमार आनंद


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कि केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांत रूपांतरात्मक के साथ अनुमोदित की है ताकि अनुसूचित जाति के छात्र शिक्षा को सफलतापूर्वक ग्रहण कर सकें यह बात प्रेस वार्ता के दौरान अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राजकुमार आनंद ने कहीं।
नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राजकुमार आनंद ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को समानता का रास्ता बताते हुए शिक्षा जरूरी माध्यम बताया था शिक्षा से ही पिछड़ा व शोषित समाज आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित जाति के बच्चों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रवृत्ति 1100 करोड़ से बढ़ाकर 6 हजार करोड़ प्रतिवर्ष करने का कार्य किया है ताकि उच्चतम शिक्षा में अनुसूचित जाति के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में लाभ मिल सके। 

राजकुमार आनंद ने बताया कि उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए हजार करोड़ रुपए में 60% केंद्र सरकार देगी जबकि 40% प्रदेश सरकार भुगतान करेगी। दौरान प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री सुशील गौतम, मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, धीरज अग्रवाल, नीरज गोयल, कुलदीप त्यागी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post