सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में 72 गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर  राष्ट्रीय गान से किया गया इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हरियाणवी नृत्य ने सबका मन मोह लिया और वंदे मातरम गीत को सुनकर सारा ऑडिटोरियम करताल ध्वनि से गूंज उठा तथा सुची वशिष्ठ अपना भारतनाट्यम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभागी विजयी छात्राओं और उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने विभिन्न विषयों में विजय छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गणित की एक्टिविटी में प्रथम स्थान रितिका चौधरी द्वितीय स्थान jaza zainab  एवं तृतीय स्थान हर्षिता राजपूत विजयी रही गणित गीत माला में विजय  छात्राएं अनंता गर्ग, शगुन नागर, आयुषी सारस्वत विज्ञान एक्टिविटी में प्रथम स्थान पर रितिका द्वितीय स्थान पर अग्रिमा तृतीय स्थान पर खुशी विजयी रही अतः AD-Mad शो में प्रथम स्थान योगिता द्वितीय स्थान अनंता तृतीय स्थान अनन्या  Magical Tricks में प्रथम स्थान डोली द्वितीय स्थान तृषा तृतीय स्थान रितिका Create word Art में प्रथम स्थान सिमरन द्वितीय स्थान प्रियंका तृतीय स्थान पंखी रही।

इसके अतिरिक्त कंप्यूटर में डांस में फैशन में तथा संगीत में विजयी अन्य बहुत सी छात्राओं को नगद राशि से पुरस्कृत  कर उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें 1 लाख ₹21000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गई ! विद्यालय की अन्य छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा ने सभी आगंतुकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा प्रतिभागी विजय छात्राओं के प्रति आशीर्वचन देते हुए उनका अभिनंदन किया


Previous Post Next Post