सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- पहले युवा कप का पहला मैच एफसीए कानपुर व कनक क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच में एफसीए कानपुर ने कनक क्रिकेट अकैडमी को 88 रन से हरा दिया। मैच जीएसएम क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें एफसीए कानपुर ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया। युवराज ने 53 गेंद पर 70 रन, कप्तान अमन राजपूत ने 48 गेंद पर 66 रन व हषवर्धन सिंह ने 47 गेंद पर 58 रन बनाकर टीम को मजबूत किया। तनीषा ने 44 रन पर दो विकेट लिए। जवाब में कनक क्रिकेट अकैडमी की टीम 30 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। उज्जवल ने 33 रन व अर्पण तेवतिया ने 28 रन का योगदान दिया। पीयूष सिंह ने दो विकेट लिए। अमन राजपूत को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post