सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में ग्लोबल क्रिकेट अकैडमी नें टीएनएम क्र्रिकेट अकैडमी पर आसान जीत दर्ज की। टीम 113 रन से विजयी रही। मैच में टाॅस हारने के बाद ग्लोबल क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29ण्1 ओवर में 218 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के कप्तान रवनीत तंवर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर ही चार चैकों व नौ छक्कों की मदद से 89 रन ठौंक डाले। रधु डागर ने 36 रन, पार्थ कुमार ने 22 रन व विपिन अधिकारी ने 21 रन का योगदान दिया। वैभव सेठ ने तीन, अराफात खान, सात्विक तिवारी व भावी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीएनएम क्रिकेट अकैडमी 20ण्4 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। कीर्ति वरदान ने 29 रन, अम्बुज यादव व भावी शर्मा ने 12-12 रन बनाए। अरूण तंवर ने तीन, विपिन अधिकारी व युवराज ने दो-दो विकेट लिए। रवनीत तंवर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।