रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      नंदग्राम में अराजकता फैलाने वाले मॉडिफाइड ऑटो, बिना परमिट के ऑटो व नाबालिक ऑटो चालकों के खिलाफ समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा निवर्तमान अध्यक्ष अजय खरखोदिया ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था किंतु 3 दिन बाद भी जब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । वहीं क्षेत्र के लोगों ने फिर शिकायत की तो अजय खरखोदिया नंदग्राम चौकी पर धरने पर बैठे। जिसकी बात को चौकी इंचार्ज ने गंभीरता से लें लेते हुए तुरंत ऑटो चालको की जांच की और अवैध रूप से चल रहे मॉडिफाइड ऑटो तथा नाबालिक चालको के 17 ऑटो जब्त किए। अजय ने बताया कि शुक्रवार को नंदग्राम क्षेत्र के लोगों ने ऑटो चालकों द्वारा अराजकता फैलाने की सूचना दी जिसकी सूचना मिलते ही नंदग्राम चौकी पर पहुंचे और पुलिस ने विषय को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर कार्रवाई की और अवैध रूप से चल रहे ऑटो तथा अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर  क्षेत्र के लोगों ने  पुलिस का आभार व्यक्त किया वहीं सपा नेताओं ने भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया । इस दौरान
 नरेश बत्रा, सर्वेश यादव, श्रीनिवास खारी, उमेश कुमार, सद्दाम, विपिन कोशिक, भूषण सैनी, नीरज विश्वकर्मा  मौजूद रहे।
Previous Post Next Post