प्रमुख सचिव वी.हैकाली झिमोमी


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की उपस्थिति की जांच फिर से शुरू होगी। प्रमुख सचिव बनते ही वी.हेकाली झिमोमी ने आदेश जारी कर दिया है। कहा है कि जिलाधिकारी अपने स्तर से मुख्य विकास अधिकारी एवं एडीएम से औचक निरीक्षण कराकर डाक्टरों की उपस्थिति की पड़ताल कराई जाए। कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद मार्च के बाद से अब तक अस्पतालों का निरीक्षण औपचारिक हो गया था। अधिकांश डाक्टरों के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे थे। इसमें पंद्रह दिन इलाज करते थे, जबकि 15 दिन तक अवकाश पर रहते थे। अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अस्पतालों में इलाज भी शुरू हो गया है। इसके बावजूद अभी भी कई डाक्टर ऐसे हैं, जो कई दिनों तक ग्रामीण क्षेत्र में केंद्रों पर इलाज के लिए नहीं जाते हैं। इस मामले में सीएमओ डा. एनके गुप्ता का कहना है कि समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है। जो भी स्टाफ अनुपस्थित रहता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
Previous Post Next Post