सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टीम ने रोमांचक मैच में आरपीएल क्रिकेट अकैडमी को दो विकेट से हराया। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने टाॅस जीतकर आरपीएल क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। आरपीएल क्रिकेट अकैडमी ने 38ण्4 ओवर में 173 रन बनाए। देवांश चौहान ने 64 रन की पारी की खेली। अंशुल गौड ने 34 रन व अंशुल त्यागी ने 28 रन का योगदान दिया। अभिषेक को तीन विकेट, विमल प्रजापति व केशव पांडे को दो-दो मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीपीजी क्रिकेट अकैडमी की टीम का स्कोर एक समय दो विकेट पर 102 रन था तो लग रहा था कि टीम आसानी से जीत जाएगी, मगर पांच विकेट 35 रन पर गिर जाने से पारी लडखडा गई। संकट की घडी में केशव पांडे ने 18 रन व संजय कुमार ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा। टीम ने 37ण्4 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाकर दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मयंक चैधरी ने 50 रन व सचिन कुमार ने 18 रन का योगदान दिया। करन धींगरा ने तीन विकेट लिए। केशव पांडे को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।