सिटी न्यूज़ | हिंदी....
गाजियाबाद/लोनी :- ओला कैब चालक की हत्या कर कार लूटकर भागने वाले दो कबाड़ियों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने आर्य नगर कॉलोनी से शनिवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चालक की हत्या कर शव निठौरा रोड पर फेंक कर लूटी हुई कार को बिजनौर में दो कबाड़ियों के यहां कटवा दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कटी हुई कार बरामद की है।
लोनी कोतवाली एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि बीते 2 जनवरी को निठौरा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर में रहने वाले सुशील पाल ने सोशल मीडिया पर अपने भाई का फोटो देख लोनी थाने में संपर्क किया था। यहां सुशील ने शव के फोटो और कपड़े देख मृतक की शिनाख्त अपने बड़े भाई सुनील कुमार के रूप में की। सुनील ओला कैब चलाते थे। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस द्वारा ओला कंपनी से जानकारी करने पर राहुल सैनी द्वारा बुक कराए जाने की जानकारी हुई। पुलिस ने मामले में टीम गठित कर मामले की तलाश शुरू की। जिस नंबर से गाड़ी बुक की गई थी वह नंबर आर्य नगर कॉलोनी में रहने वाले युसूफ चला रहे थे। पुलिस टीम ने यूसुफ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस ने दबिश के दौरान युसूफ उसके दो साथी साने आलम उर्फ शानू निवासी बिजनौर और साहिल निवासी अशोक विहार लोनी को गिरफ्तार किया।
नाम बदलकर की गाड़ी बुक, 15000 के लिए कर दी हत्या
पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने पर आरोपियों ने खुलासा किया है कि युसूफ ने गाड़ी लूटने के लिए ओला से किसी अन्य नाम पर दिल्ली जाने के लिए एक गाड़ी बुक की थी। गाड़ी दिए पते पर पहुंच गई। गाड़ी में यूसुफ साने आलम और साहिल बैठे थे। मुरादनगर पाइपलाइन रोड पर तीनों ने गाड़ी में रखे एक लोहे के औजार से चालक सुनील के सिर में वार कर उसे घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में तीनों आरोपी चालक को निठौरा रोड लेकर वापस आए। तीनों ने बेहोशी की हालत में चालक को सड़क किनारे फेंक दिया। इस दौरान आरोपियों ने चालक के गर्दन पर पैर रखकर हत्या की। हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने बिजनौर में गाड़ी को बेचने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने मात्र 15000 रुपये में नईम और नदीम दो भाइयों को बेच दी। दोनों कबाड़ियों ने गाड़ी की कटवा दी। पुलिस ने दोनों कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है।