सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
गाजियाबाद :- जिला स्वास्थ्य समिति और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना टीकाकरण व्यवहार व टीकाकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण के बाद करीब 42 दिन कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता टीका लगवाने वाले के शरीर में बन जाएगी। इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि दवाई भी और कड़ाई भी, दोनों जरूरी हैं। 'मास्क और दो गज की दूरी' का पालन अनिवार्य रूप से लोग को करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचें।
सीएमओ ने कहा कि पहले चरण के टीकाकरण में जिले में 95 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता लाएं और जो भ्रम फैला हुआ है, उसे दूर करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.विश्राम सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में पुलिसकर्मी, होमगार्ड, कोविड के दौरान मद्द में जुटे अन्य कर्मचारियों व तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ.राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं तो वहीं एक्टिव मामलों में भी कमी आई है।
कार्यशाला में संस्था की नेशनल प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी और आरती धर ने कोविड के दौरान मीडिया कवरेज की सराहना की और कहा कि जब कोई मुश्किल वक्त होता है तो मीडिया द्वारा जागरूकता को लेकर सुझाए गए उपायों का असर समुदाय पर देखने को मिलता है। इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ.आशीष अग्रवाल, एसीएमओ डॉ.सुनील त्यागी, यूनीसेफ से सुरभि मौजूद रहीं।