रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- पंजाब एंड सिध बैंक की इंदिरापुरम शाखा द्वारा गुरू नानकदेव का प्रकाश पर्व व बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के लिए मैजिक शो के साथ कई प्रतियोगिताआंें का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं कांे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

बैंक के आंचलिक प्रबंधक महेश सभरवाल ने सभी को गुरू पर्व की बधाई दी व गुरू नानक देव के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आहवान किया। लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया। बैंक के शाखा प्रभारी नितिन द्विवेदी, नोएडा के वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार आदि भी मौजूद रहे। सभी ने गुरू का लंगर भी चखा।
Previous Post Next Post