◼️बच्चों को संस्कारित करना व नैतिक शिक्षा देना जरूरी हैः महंत मुकेशानंद गिरि महाराज
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा गुरूवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्पेशल बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बाल दिवस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य, सचिव सुशील मिश्रा व निदेशक निधि देवेश्वर ने किया। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे।
इसी कारण हर वर्ष 14 नवंबर को उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। अतः उन्हें संस्कारित करना व नैतिक शिक्षा देना बहुत जरूरी है। दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहींे होती है। बस उन्हें प्यार व सहयोग की जरूरत होती है। हम उनका साथ देंगे तो वे समाज व देश को नई बुलंदी तक पहुचा देंगे। दिव्यांग बच्चों ने अनेक प्रकार के गेम खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाई। रंगारंग कार्यक्रमों से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।