मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रदान करके स्वागत करते हुए डॉ मनीष कुमार।

◼️स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार की अगुवाई में खुला है यह सेंटर


कमलेश पांडेय.....✍🏻


नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आईजी (नार्थ) सुधांशु कुमार एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सलाहकार व निदेशक डॉ मनोज पटेरिया के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर नजफगढ़ न्यूरो केअर सेंटर का शुभारंभ नजफगढ़ में हुआ। इस मौके पर चिकित्सा, प्रशासन व व्यावसायिक जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों श्री कुमार व डॉ पटेरिया ने डॉ मनीष की पहल की सराहना की।
बता दें कि देश-दुनिया के जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ मनीष
कुमार की यह पहल दिल्ली के नजफगढ़ के 52 गांवों के लोगों के लिए तो वरदान साबित होने ही वाला है, इससे पूर्वांचल से आने वाले वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें भी बेहतर उपचार कम खर्चे में मिल सकेगा। डॉ. मनीष ने कहा कि वे शुभ लाभ की परिकल्पना को साकार करते हुए इस सेंटर को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान के धीमेश कुमार दुबे, अशोक प्रियदर्शी सहित बिहार शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद कौशल, वरिष्ठ वकील मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति ने आयोजन को सार्थक व सफल बनाया। डॉ मनीष कुमार के इस पहल के लिए स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Previous Post Next Post