सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- विजयनगर थानाक्षेत्र में बॉस द्वारा दफ्तर में काम करने वाली युवती पर शारीरिक संबंधों का दबाव डालने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए आरोपी ने उसकी सैलरी भी रोक ली। पीड़िता ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह क्रॉसिंग रिपब्लिक के एक ऑफिस में जॉब करती है। बॉस ने उसकी सैलरी 21 हजार रुपये तय की थी। उसे कई महीनों से सैलरी नहीं दी गई। कभी कुछ तो कभी कुछ बहाना बना दिया गया। जरूरत पड़ने पर वह अपने बॉस आशीष त्यागी निवासी गौर सिटी के पास गई तो उसने अश्लीलता शुरू कर दी। आशीष ने कहा कि वह सैलरी ही नहीं, बल्कि और ज्यादा पैसे भी दे देगा, लेकिन इसके लिए उसे संबंध बनाने होंगे। मेरे पास नहीं आई तो मार डालूंगा
पीड़ित युवती का कहना है कि वह बॉस के इरादे भांपकर उसके केबिन से बाहर निकल गई। आरोपी गालीगलौज कर धमका रहा है। बॉस कह रहा है कि उसे उसके पास आना ही होगा। अगर वह उसके पास नहीं आई तो वह उसे जान से मार डालेगा। दहशत में आई पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएचओ महावीर सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर पर आशीष त्यागी के खिलाफ अश्लीलता, धमकी व अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा