सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


नई दिल्ली: लाईव लार्ड बुद्धा म्यूजिकल ग्रुप ने संघाराम बुद्ध बिहार दिल्ली में माता सावित्रीबाई फुले व मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर केक काटकर महिलाओं को सम्मानित किया। जिसका मंच संचालन पूनम अंबेडकर ने किया। जिसमें मुख्य वक्ता पूनम बौद्ध, मोनिका गौतम ,शकुंतला गौतम, बीना चंद्रा, पूनम गौतम, और स्वाति बौद्ध रही। सभी वक्ताओं ने बताया कि बहुजन समाज में शक्ति करण बनी महिलाओं के संघर्ष को विस्तार से बताया और कहा कि आज हम जो यहां पर सम्मिलित हुए हैं अपने महापुरुषों के संघर्षों को देखते हुए सम्मिलित हुए हैं जिसमें आज हम सब महिलाओं को इस मंच पर जो सम्मान मिला है ये सम्मान भी हमारे महापुरुषों की देंन है क्योंकि हम अपने महापुरुषों को अगर नहीं पढ़ पाते या उनके संघर्षों को नहीं समझ पाते तो आज हम यह सब कार्य नहीं कर पाते।

लाईव लार्ड बुद्धा म्यूजिक ग्रुप के संचालक मिलन्दर गौतम ने अपनी टीम के साथ सभी अतिथि गणों का पंचशील का पटका पहनाकर सम्मान और स्वागत किया। मिलनदर गौतम ने बताया कि हमारा ग्रुप उन लोगों का सम्मान करता है जो लोग समाज हित के लिए कार्य करते हैं जैसा कि आज उन महिलाओं को सम्मानित किया है जो समाज में अंधविश्वास को खत्म कराने में लगी है और अपने धर्म का प्रचार प्रसार घर-घर जाकर कर रही हैं क्योंकि जब तक हमारी बहन बेटियां हमारे महापुरुषों को नहीं पढ़ेंगे तब तक वह अंधविश्वास के अंधेरे में डूबी रहेंगी। ऐसा ही कुछ अच्छा कार्य करोना काल में मानसिक मिशन 26 प्लस के द्वारा लगभग ग्यारह सौ लोगों को सूखा राशन वितरण किया था उसके लिए भी लाईव लार्ड बुद्धा म्यूजिकल ग्रुप ने मानसिक मिशन के सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। और जन्मदिन के शुभ अवसर पर मानसिक मिशन 26 प्लस ने आए सभी अतिथियों को मग उपहार में दिए प्रोग्राम में सम्मिलित हुए सम्मिलित समता सैनिक दल के सदस्यों ने भी नववर्ष व जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथि गणों को डॉ भीमराव अंबेडकर के कैलेंडर वितरण किए। 

और इस शुभ अवसर पर सिंगर बेबी प्रियांशु गौतम ने अपनी मधुर आवाज के साथ एक गीत की प्रस्तुति दी जिसमें गीत के बोल थे (शिक्षा ताकत भारी )। प्रियांशु गौतम के इस गीत ने सभी लोगों के दिल को जीत लिया और सभी लोगों ने प्रियांशु गौतम का तालियों की गूंज से स्वागत किया। संचालक मिलन्दर गौतम के साथ निशा, पूनम अंबेडकर ,शशि बाला विद्रोही व ग्रुप सदस्यों ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने इस प्रोग्राम में अपने परिवार के साथ आकर चार चांद लगा दिए और एक नई रोशनी फैलाकर चल दिए । यह वो रोशनी हैं जो हमारी बहन बेटियों की हिम्मत को बुलंद करेंगी। और अंधविश्वास के अंधेरे से बाहर निकालेगी।
Previous Post Next Post