सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित एनसीआर यूनाइटिड टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब व स्मैशर्स यूनाइटिड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया पहला मैच रोमांचक रहा। मैच में एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब तीन विकेट से विजयी रहा। स्मैशर्स यूनाइटिड क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन बनाए। कप्तान लवनीत ने 42 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। अहमद मौजी खान ने 24 रन व प्रीतम दत्ता ने 21 रन का योगदान दिया। रक्षित त्यागी, सर्व व राही त्यागी को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब के ओपनर जैरी ने 23 गेंद पर 44 रन ठौंके। उन्होंने अपनी पारी छह चैके व दो छक्के लगाए। दीपज ने 26 रन बनाए। अतिरिक्त रन का योगदान 28 रन का रहा। एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। जैरी को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
Previous Post Next Post