सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- विजय नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए पत्र में महिला का आरोप है कि रामकुमार उर्फ मोनू पिछले 6 साल से शादी का झांसा देकर डरा धमका कर शारीरिक संबंध बना रहा था। जिसकी शिकायत वह पहले भी कर चुकी है शिकायत पर कार्रवाई कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। जमानत पर छूटकर आए रामकुमार उर्फ मोनू ने 4 जनवरी को घर में घुसकर उसके और उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट की बड़ी बेटी का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह महिला ने खुद को व बेटियों को बचाया। आरोप है कि रामकुमार ने कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं रहेगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। एसएसपी को पत्र देकर महिला ने राम कुमार से जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Previous Post Next Post