सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- आरकेजीआईटी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कांफ्रेंस का आयोजन ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से किया गया था। एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (AECE-2021) नामक इस कांफ्रेंस में देश विदेश से लगभग 110 शोध प्रपत्रों का चयन किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश से लगभग 50 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज की जिनमें मलेशिया, नाइजीरिया, फ़िलीपीन्स, मस्कट व् दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से प्रतिभागी शामिल रहे।
इस कांफ्रेंस में संस्था के निदेशक डॉ डीआर सोमशेकर ने सभी अतिथियों व् प्रतिभागियों का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारम्भ यूपी टी यू के पूर्व एंव प्रथम कुलपति रहे डॉ डी एस चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टेलीनोटिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव जो की लागोस नाइजीरिया से कार्यक्रम में शिरकत करने आये विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कांफ्रेंस के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व् इससे जुड़े रिसर्च क्षेत्र में स्टूडेंट्स के बढ़ते रुझान पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष डॉ आर के यादव ने आने वाले समय में इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं का विवरण दिया।
इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के मुख्य आयोजक रहे डॉ पवन कुमार शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों व् अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कांफ्रेंस की सफलता के लिए कार्यक्रम की अध्यक्ष रही डॉ हिमानी मित्तल व् संदीप भाटिया, फरह नाज़, डॉ नेहा गोयल, हशमत उस्मानी व् अन्य सभी को बधाई दी। इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस की सफलता के लिए आरकेजी ग्रुप के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल ने विभाग के सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्थान के एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर एकेडेमिक डॉ वीकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच जी गर्ग एंव डॉ पुनीत चंद श्रीवास्तव आदि भी इस समापन समारोह में उपस्थित रहे एंव भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।