सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- एनसीआर यूनाइटिड चैंपियनशिप टी 20 के लीग मैच में जीसीसीए इलेविन व स्पार्टन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। मैच में जीसीसीए इलेविन ने छह रन से रोमांचक जीत हासिल की। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टाॅस जीतकर जीसीसीए इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन बनाए। राकेश सिंघल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। सिद्धार्थ गंभीर ने 26 रन, राहुल कौशिक व अभिषेक रोहिला ने 24-24 रन का योगदान दिया। विजित ने दो विकेट लिए। स्पार्टन क्रिकेट क्लब की शुरूआत अच्छी रही। ओपनर मयंक ने 32 रन बनाए। शुभम चैधरी ने 37 गेंद पर शानदार 64 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने जिसमें पांच चैेके व चार छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद टीम की रन गति धीमी होती गई जिसके चलते टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना पाई और छह रन से मैच हार गई। राहुल कौशिक ने दो विकेट लिए। राहुल कौशिक को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।