सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
गाजियाबाद :- पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टवेंटीटू यार्डस क्रिकेट अकैडमी ने दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेंशन को 173 रन से शिकस्त दी। टवेंटीटू यार्डस क्रिकेट अकैडमी के 274 रन के जवाब में दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेंशन 101 रन ही बना पाया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टाॅस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टवेंटीटू यार्डस क्रिकेट अकैडमी ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 274 रन का स्कोर बनाया। मोहित कुमार ने 84 गेंद पर आठ चैकों व सात छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली। इसके बाद 63 रन का योगदान अतिरिक्त रन का रहा। हिमांशु शर्मा ने 35 रनए सौरभ राजपूत ने 20 रन व यश मिश्रा ने नाबाद 20 रन बनाए। अंशु ने तीन विकेट लिए जबकि तेजस, मनीष व अभिषेक को दो-दो विकेट लिए। जवाब में दिनेश वर्मा फाउंडेंशन 20ण्5 ओवर में 101 रन बनाकर आउट हो गया। चंदन ने नाबाद 49 रन, रहमान ने 15 रन व सिद्धांत देव ने 14 रन बनाए। अम्बर ने पांच व दिव्यांशु मौर्य ने तीन विकेट लिए। मोहित कुमार मैन आॅफ द मैच रहे।