सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻  


मथुरा :- राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसानों को मूर्ख समझ रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसान आंदोलन के 58 दिन हो चुके हैं और 70-75 किसानों के शहीद होने के बाद भी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है।''

सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार किसानों की कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं है। या यूं कहें कि सुनकर भी अनसुना कर रही है। इस स्थिति को बदलने के लिए जरूरी हो गया है कि इससे निपटने के लिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।''
Previous Post Next Post