सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- एमएमएच कॉलेज के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद ने प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपनी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ वाद विवाद प्रतियोगिता से किया। जिसका विषय था 'कृषि बिल 2020 किसानों के हित में" । उपरोक्त प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपने विचार विषय के पक्ष व विपक्ष में बड़ी बेबाकी से रखे और निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। 

निर्णायक मंडल ने पक्ष व विपक्ष दोनों ओर से विजेताओं का चयन किया जिसमें विषय के पक्ष में प्रथम, द्वित्तीय ,तृतीय स्थान पर क्रमशः हर्ष पाल एम० ए० द्वितीय वर्ष, टेकचन्द एल एल० बी० तृतीय वर्ष, अमित कुमार, बी० ए० तृतीय वर्ष व सनोवर खान बी० ए० तृतीय वर्ष रहे इसी क्रम में विषय के विपक्ष में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः सुमित कुमार एम० ए० द्वितीय वर्ष, कैफ खान बी० तृतीय वर्ष, कुमारी तनु बी० ए० तृतीय वर्ष  व शेखर विकल एल एल० बी० तृतीय वर्ष रहे।

निर्णायक की भूमिका, डॉ अपर्णा मल्होत्रा विधि विभाग, डॉ डिम्पल विज अर्थशास्त्र विभाग, और डॉ राकेश राणा समाजशास्त्र विभाग ने अदा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के जैन, डीन डॉ यू० सी० शर्मा व तीनों निर्णायक ने दीप प्रज्वलन कर के किया। कर्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि दत्त वनस्पति विभाग ने किया। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ ईशा शर्मा इतिहास विभाग ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

इस बीच डॉ कल्पना दुबे, डॉ आभा दुबे, डॉ अलका व्यास, डॉ राखी द्विवेदी, डॉ रोजी मिश्रा डॉ गौतम बेनर्जी, व स्वयं सेवक कुमारी चंचल, नीरज, दीपा, धर्मवीर आदि मौजूद रहे। कर्यक्रम में दो गज की दूरी और मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।
Previous Post Next Post