सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष यामीन मलिक ने 30 पदाधिकारियों की घोषणा की है। यह घोषणा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यामीन मलिक ने संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय पर की।

सोमवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी जिला इकाई की घोषणा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सभी को समान रूप से आगे ले जाने का काम किया है जब भी किसी पर पक्षपात हुआ है तो कांग्रेस उसके समर्थन में आई है, यही कारण है कि अल्पसंख्यक समाज की हर लड़ाई के लिए कांग्रेस ने सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अब उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है, जिसके लिए हमें जिला स्तर पर भी मजबूती से कार्य करना होगा। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यामीन मलिक ने कमेटी की घोषणा करते हुए बताया कि कमेटी में कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है जिसमें लेखा अधिकारी एडवोकेट तुलाफ़, प्रवक्ता मोहम्मद मुर्सलीन को बनाया गया है तथा उपाध्यक्ष युसूफ चौधरी, परमजीत सिंह, मुमताज सैफी, राशिद मलिक को नियुक्त किया है। वही मीडिया प्रभारी व महासचिव जावेद सलमानी को बनाया गया है, महासचिव पद पर नासिर सैफी, आसिफ इकबाल, डॉ तनवीर चौहान, जमील मलिक, शाहरुख कुरेशी, मोहम्मद आलम, रिजवान खान, प्रवीण आलम, डॉ नासिर नंबरदार को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सचिव पद पर समीम उल्हक, युसूफ, कसीम कुरेशी, महबूब, मोहम्मद इरफान चौधरी, महबूब खान, डॉ रवि सिंह, आबिद बलियाना, सलीम भूरे खान,शाशीता मिर्जा, वाजिद अंसारी, गय्यूर चौधरी को नियुक्त किया गया है।
Previous Post Next Post