सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा ने मैसर्स आइडिया बिल्डर्स (रेड एप्पल सोसायटी) के पांच निदेशकों प्रतीक जैन, विजयंत जैन, राजकुमार जैन, अक्षय कुमार और मुकेश गोस्वामी के खिलाफ सिहानी गेट थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त आरोपी बिल्डर्स ने राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी में रेड एप्पल नाम से सोसायटी बनाई और निर्माण पूरा किए बिना आवेदकों को फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूल लिए। कब्जा न मिलने पर खरीदारों ने निदेशकों के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज करा रखी हैं।
तहसीलदार के मुताबिक मैसर्स आइडिया बिल्डर्स राजनगर एक्सटेंशन के विरुद्ध रेरा देय के विभिन्न मांग-पत्रों में 6.23 करोड़ रुपये की धनराशि वसूली हेतु लंबित है। उक्त फर्म के विरुद्ध वसूली हेतु कार्रवाई जारी है, लेकिन फर्म द्वारा कोई धनराशि जमा नहीं कराई गई है। इस फर्म के पांच निदेशक प्रतीक जैन, विजयंत जैन, राजकुमार जैन, अक्षय कुमार और मुकेश गोस्वामी द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में रेड एप्पल सोसायटी का निर्माण कर फ्लैट बनाकर बेचे गए। उक्त फर्म के विरुद्ध उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ द्वारा संबंधित फर्म से वसूली के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन फर्म ने कोई धनराशि जमा नहीं कराई। तहसीलदार का कहना है कि उक्त फर्म ने विभिन्न संस्थानों से लोन लिया हुआ है, जिस कारण तहसील स्तर से फर्म की संपत्तियों की नीलामी नहीं हो पा रही है। न तो सोसायटी का निर्माण पूरा किया, न खरीदारों को कब्जा दिया
तहसीलदार के मुताबिक फर्म के निर्देशकों ने न तो सोसायटी पूर्ण बनाकर तैयार की गई है और न ही खरीदारों को कब्जा दिया। सोसायटी में खरीदारों द्वारा फर्म व निदेशकों के विरुद्ध विभिन्न तिथियों में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। फर्म के निदेशकों द्वारा जालसाजी करके भोलीभाली जनता को गुमराह करते हुए षड्यंत्र के तहत गिरोहबंदी कर अवैधानिक रूप से पैसा हड़पने का काम किया गया है। फर्म के निदेशकों के खिलाफ आवेदकों द्वारा भिन्न-भिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। तहसीलदार ने जिलाधिकारी व एसएसपी कार्यालय को पत्राचार कर फर्म केनिदेशकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
Previous Post Next Post