गुड मॉर्निंग गैंग का सरगना राजन


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से लूटपाट कर गाजियाबाद में खौफ पैदा करने वाले गुड मॉर्निंग गैंग का सरगना आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार सरगना राजन उर्फ राहुल थाना मिलगेट जिला हिसार, हरियाणा की महावीर कॉलोनी का रहने वाला है। सरगना ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में लूटपाट की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। आरोपी के कब्जे से गत नवंबर माह में साहिबाबाद से लूटी गई कार, अवैध असलहा और 38 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात राजनगर सेक्टर-3 में राजन स्विफ्ट कार में अपने तीन साथियों के साथ किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था। चेकिंग के दौरान रोकने पर आरोपी कार छोड़कर भागने लगे जिनमें से राजन को दबोच लिया गया, जबकि उसके 3 साथी फरार हो गए। राजन कुख्यात लुटेरा है। उसके ऊपर दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 30 से अधिक संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। राजन का गिरोह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को निशाना बनाकर जेवरात और नकदी लूटता है। फरार हुए 3 बदमाशों की पहचान गुलावठी बुलंदशहर निवासी फुरकान, मोनू उर्फ मोइनुद्दीन और शहजाद के रूप में हुई है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सीओ ने बताया कि राजन अपने साथियों से संपर्क करने के लिए व्हाट्सअप कॉल का इस्तेमाल करता था, जिसके चलते वह ट्रेस नहीं हो पा रहा था।

सीओ के मुताबिक पकड़े जाने पर राजन ने अपना नाम राहुल बताकर गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन तलाशी के दौरान उसके पास से बिना सिम का मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डोंगल मिला तो शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि वह राहुल नहीं बल्कि अंतरराज्यीय गुड मॉर्निंग गैंग का सरगना राजन है। इसके बाद पुलिस पूछताछ में उसने नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में की गई लूटपाट की तमाम वारदातों की कड़ियां खोल दी।
Previous Post Next Post