सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराबखानों पर से 'सरकारी' व 'ठेका' शब्द हटाने का निर्देश दिया है। अब इन दुकानों के साइन बोर्ड पर देसी मदिरालय या अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप आदि ही लिखा जाएगा।

बता दें कि यह कार्रवाई बुधवार को की गयी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार 'ऊपर' से आए आदेश के अनुपालन के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है।  बताते चलें कि चूंकि शराब, बीयर व भांग की दुकानों के लाइसेंस प्रदेश सरकार ही जारी करती है इसलिए अब तक इन दुकानों सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान, सरकारी भांग का ठेका आदि शब्द लिखे जाते थे। मगर प्रदेश सरकार को यह शब्द पसंद नहीं इसलिए इन्हें हटाए जाने के आदेश दिये गये।

इसके साथ ही प्रदेश में अब घर में बार का इंतजाम रखने वाले शौकीनों को आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा। उ.प्र.सरकार की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जारी नयी आबकारी नीति में यह प्रावधान किया गया है।
Previous Post Next Post