सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस फास्ट स्पीड में दौड़ पड़ी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 26 एडिशनल एसपी के तबादले कर दिए हैं। इस कड़ी में प्रेमचंद्र को लखनऊ का एएसपी विशेष जांच मुख्यालय बनाया गया है।

बता दें कि राजेश कुमार सोनकर को देवरिया का एएसपी बनाया डॉक्टर अरविंद कुमार को कन्नौज, दयाराम को चंदौली, रामसेवक गौतम को गोरखपुर में एएसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।

आगे बता दें कि राजेश कुमार तृतीय को सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओमप्रकाश सिंह द्वितीय एएसपी शामली भेजा गया है।

इसके साथ ही अरुण कुमार दीक्षित को एडीजी वाराणसी का स्टाफ अफसर बनाकर भेजा गया है। मायाराम वर्मा एएसपी क्राइम आगरा, राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रथम एएसपी क्राइम अलीगढ़, विनीत भटनागर एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पांडे एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एडीसीपी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला डिप्टी कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, रामयश सिंह डिप्टी कमांडेंट चौथी पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह एएसपी जालौन और शशि शेखर सिंह एएसपी उन्नाव बनाए गए है। योगी सरकार ने इन अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
Previous Post Next Post