सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 17 के लीग मैच में ट्वेंटी टू यार्ड्स क्रिकेट अकैडमी ने टीपीजी क्रिकेट अकैडमी को सात विकेट से मात दी। 102 रन के टारगेट को टीम ने तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ्रग्राउंड पर हुए मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 26ण्3 ओवर में 101 रन ही बना पाई। ओपनर उदय शर्मा ने 33 रन व ऋषभ यादव ने 20 रन बनाए। सत्यजीत राउत ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके। ट्वेंटी टू यार्ड्स क्रिकेट अकैडमी ने जीत का लक्ष्य 13ण्1 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। प्रद्युम्मन कुमार ने 27 गेंद पर 46 रन बनाए। सत्यजीत राउत ने 17 रन तथा सौरभ राजपूत ने 14 रन का योगदान दिया। पंकज अधिकारी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। संजय कुमार ने दो विकेट लिए। सत्यजीत राउत को मैन आॅफ द मैच घोषित गया।
Previous Post Next Post